कल से शुरू होगी भागवत कथा, पोस्टर का हुआ विमोचन

कल से शुरू होगी भागवत कथा, पोस्टर का हुआ विमोचन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सेरूणा के रूणिया बास के शिवधोरा पर श्री श्री 108 बाबा महन्तजी श्रीचन्दनाथ जी के शिष्य श्री श्री 108 बाबा श्री मुख्त्यार नाथ जी महाराज की तपोभूमि में बाबा जोगनाथ जी महाराज के सानिध्य में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथावाचक पं नारायण शास्त्री कोलकता वाले 10 मई से 16 मई को संगीतमयी कथा वाचन करेंगे। शाम को नानी बाई का मायरा का वाचन होगा। मंगलवार को भागवत कथा का पोस्टर का विमोचन हुआ। जिसमें भाजपा नेता अजय काजला, किसान मोर्चा शेरेरा पुनीत स्वामी, कोजूराम सारस्वत, मूलाराम गोदारा शेरेरा, गुमानसिंह राठौड़, रामदयाल जांगिड़, पवन सारस्वत, भजनलाल सारस्वत, विरेन्द्र सारस्वत, पवन नाई, कालूराम नाई, रवि सारस्वत, निर्मल सारस्वत, भैराराम तावणियां आदि गणमान्य लोग शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |