
अपना घर आश्रम में हुवा भागवत कथा का आरम्भ





खुलासा न्यूज़ । दीनहीन असहाय व्यक्तियों का आसरा अपना घर आश्रम बीकानेर में शुक्रवार को भागवत कथा का आयोजन आरम्भ हुवा आश्रम के संस्थापक जुगल राठी ने बताया की भागवत कथा का वाचन पंडित श्री पुरुषोतम जी व्यास द्वारा व भागवत कथा का आयोजन रोटरी क्लब आद्या द्वारा अपना घर आश्रम में रखा गया है भागवत कथा का आज पहला दिन था जिसमें आश्रम में आवासित सभी प्रभु आवासियों ने भक्ति में लीन होते हुवे भगवान श्री कृष्ण का नाम लिया साथ ही बीकानेर पश्चिम विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक जेठानंद जी व्यास ने आश्रम में आकर भागवत कथा में भाग लिया और आश्रम में आवासित प्रभु आवासियों के लिए विधायक कोटे से अम्बुलेंस गाडी भेंट करने की घोषणा की वही अपने शब्दों में विधायक व्यास ने कहा की मै पहली बार अपना घर आश्रम में आया हूँ बीकानेर में होते हुवे भी में कभी आश्रम नही आ पाया शायद भगवान की यही इच्छा रही होगी की जब में विधायक बना हूँ तब ही अपना घर आश्रम में आने का मुझे शोभाग्य प्राप्त हुवा है और जो विधायक कोटे से मैंने अम्बुलेंस देने की घोषणा की है वो भी बहुत जल्द पुरी होगी और प्रभु आवासियों की सेवा में और अधिक उपयोगी साबित होगी| आश्रम के संस्थापक जुगल राठी ने विधायक जेठानंद व्यास को पुष्प गूच भेंट कर स्वागत अभिनन्द किया |
इस खास अवसर पर किशोर आचार्य, सुखदेव चायल,भतमाल पेडिवाल, किशन लोहिया, राधेश्याम राठी, सोहन सिंह,घनश्याम रामावत,डॉ कपिल रामरतन धारणीया, प्रदीप उपाध्याय,माया चांडक,ममता राठी व आश्रम सेवासाथी उपस्थित रहें |

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



