
सनातन धर्म रक्षा मंच के तत्वावधान मे गौ रक्षार्थ भागवत कथा का शुभारंभ





सनातन धर्म रक्षा मंच के तत्वावधान मे गौ रक्षार्थ भागवत कथा का शुभारंभ
खुलासा न्यूज़। सनातन धर्म रक्षा मंच के तत्वावधान मे जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के बीकानेर आगमन के उपलक्ष्य में श्रीमरुणायक व्यास पीठाधीश्वर पंडित भाईश्री के श्रीमुख से गौ रक्षार्थ भागवत कथा के साथ 9 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ जंगलेश्वर महादेव मंदिर, शिव शिवा सदन, गोपेश्वर बस्ती में हुआ ।
कथा वाचन करते हुए पंडित भाईश्री ने आज प्रथम दिन की कथा में कहा कि भागवत पुराणो का शिरोमणि है।
भक्ति, ज्ञान,वैराग्य कथा का वर्णन किया गोकर्ण उपाख्यान एवं सप्ताह विधि का वर्णन किया।
पंडित भाई श्री ने कथा वर्णन करते हुए भगवान के 24 अवतारों का वर्णन, कुंती स्तुति, भीष्म स्तुति, राजा परीक्षित का जन्म एवं शुकदेव जी आगमन के चरित्र वर्णन कर श्रोताओं को लाभान्वित किया।
आज कथा में पंडित तरुण सागर व्यास ने मुख्य यजमान के रूप में सतीश मक्कड़ को सपत्नीक गणेश आदि देवी देवताओं के वेदोक्त विधि के अनुसार पूजा करवाई।
आज के कार्यक्रम की प्रथम आरती संतोषानंद महाराज ने की।
कथा विश्राम पर सभी भक्तों को फल, तुलसी, प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें कन्हैया लाल भाटी, बालाजी स्वामी, मंजु गोस्वामी, जय श्री भाटी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, वरुण शर्मा, पुखराज सोनी, पार्षद सुधा आचार्य सरस्वती जी भार्गव विजय लक्ष्मी, श्रृति बागड़ी प्रियंका मोदी उषा गहलोत
आदि का सहयोग रहा वही 6 जुन से 12 जुन तक
श्रीमद् भागवत कथा और धर्म सभा के लिए निःशुल्क बस सेवा रहेगी जो इस प्रकार है
उदयराम सर से
दोपहर 2 बजे रवाना होकर
भीनासर बस स्टैंड किसमीदेसर महावीर चौक गंगाशहर से कथा स्थल आयेगी
दुसरी बस
विश्वकर्मा मंदिर पुगल रोड से दोपहर 2 बजे रवाना होकर पुगल फांटा राम मंदिर एम एम ग्राउंड गोकुल सर्किल मुरली धर व्यास क्लोनी करमीसर लेघा बाड़ी सुजानदेसर से कथा स्थल तक आयेगी
भवदीय
सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित
सेवा मे
श्रीमान संपादक जी को सादर प्रकाशनार्थ प्रेषित है।


