
सनसनी: ‘पति को छोड़ भागी’… 25 साल की प्रधान पिंकी चौधरी!





राजस्थान में इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस में जबरदस्त सियासी उठापटक चल रही है. वहीं, इस बीच राजस्थान के बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बे से बीजेपी से प्रधान पिंकी चौधरी अचानक ही लापता हो गई है. लिहाजा पिता ने थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.ऐसे में राजनीति में अचानक ही प्रधान पिंकी चौधरी के गायब होने से सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई है. आलम यह था कि शुक्रवार सुबह से ही वॉट्सऐप ग्रुप हो या फेसबुक, ट्विटर हो या इंस्टाग्राम, हर किसी की जुबान पर इसी बात की चर्चा चल रही है कि आखिर समदड़ी कस्बे से प्रधान पिंकी चौधरी 3 दिनों से कहां पर लापता हैं.
इस पूरे मामले में पिता ने पुलिस को शिकायत दी है. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार समदड़ी पंचायत समिति से प्रधान पिंकी चौधरी के पिता ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.


