कल रक्षाबंधन पर रहेगा भद्रा का साया, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

कल रक्षाबंधन पर रहेगा भद्रा का साया, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

कल रक्षाबंधन पर रहेगा भद्रा का साया, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

खुलासा न्यूज़। कल 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा। ऐसे में भद्रा काल का विशेष ध्यान रखना होगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भद्राकाल में राखी बांधना शुभ नहीं होता है। इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया 7 घंटे और 39 मिनट तक रहेगा। दरअसल इस वर्ष रक्षाबंधन पर सुबह से भद्रा का समय शुरू हो जाएगा जो दोपहर 01 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। इस तरह से भद्राकाल की समाप्ति के बाद ही राखी बांधना शुभ होगा। हालांकि कुछ विद्वानों का कहना है कि जब भद्रा पाताल लोक में निवास करती है तो भद्रा का प्रभाव नहीं रहता है।

कल श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। आइए जानते हैं क्या राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

राखी बांधने का मुहूर्त : दोपहर 01 बजकर 34 मिनट से लेकर रात्रि 09 बजकर 07 मिनट तक

अवधि : 7 घंटे 32 मिनट

रक्षाबंधन अपराह्न मुहूर्त : 13:42 से 16:19 मिनट तक

रक्षाबंधन प्रदोष मुहूर्त : 18:56 मिनट से 21:07 मिनट तक

रक्षाबंधन पर क्या रहेगा भद्राकाल का समय

भद्रा काल की शुरुआत-  19 अगस्त सुबह 2 बजकर 21 मिनट पर
भद्रा काल का अंत- 19 अगस्त दोपहर 01 बजकर 31 मिनट पर
भद्रा काल पूंछ- सुबह 09 बजकर 51 मिनट से 10 बजकर 53 मिनट पर
भद्रा काल मुख- सुबह 10 बजकर 53 मिनट से दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |