होलिका दहन में भद्रा योग की नहीं होगी बाधा

होलिका दहन में भद्रा योग की नहीं होगी बाधा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। होलिका दहन 28 मार्च को होगा। धुलण्डी 29 को मनाई जाएगी। इस बार होलिका दहन में अशुभ माना गया भद्रा योग बाधक नहीं रहेगा। होलिका दहन का शुभ मुहूर्त शाम 6.30 से रात 8.49 बजे तक श्रेष्ठ रहेगा। चौघडिय़ा में शुभ, लाभ व अमृत के दौरान भी होलिका दहन किया जा सकता है। भद्रा योग इस दिन दोपहर 1.10 बजे तक ही रहेगा। होलिका दहन शाम को गोधूलि बेला के समय से शुरू होगा। होलाष्टक 22 मार्च से रहेंगे। इस बार शीतला सप्तमी 3 अप्रेल को मनाई जाएगी। पंडित सूरजकरण व्यास ने बताया, होलिका दहन से उठने वाली आग की लौ बताती है कि कैसे होंगे आने वाले दिन। होलिका दहन के समय अग्नि की लौ आसमान की तरफ उठे तो आगामी होली तक सब कुछ अच्छा होता है। खास कर सत्ता और प्रशासनिक क्षेत्रों में बड़े बदलाव होते हैं, लेकिन यह सकारात्मक होते हैं और कोई बड़ी जनहानि व फिर प्राकृतिक आपदा की संभावना कम ही होती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |