भादाणी समाज की मां गवरजा का गीत आई रे म्हारी माता गवरजा की लॉचिंग, देखे वीडियों

भादाणी समाज की मां गवरजा का गीत आई रे म्हारी माता गवरजा की लॉचिंग, देखे वीडियों

बीकानेर। श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी समाज की गणगौर की एक अलग ही इतिहास है जिसके तहत मेले वाले दिन जब भादाणी समाज की गणगौर चौतीने कुंए जाती है और वहीं पुरुष अपने सिर पर रखकर वहां से भागते बड़ा स्थित धनेश्वर महादेव मंदिर तक आती है उसके बाद कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी को लेकर जाने माने गीतकार लालचंद उपाध्याय ने आई रे म्हारी माता गवरजा का गीत गाकर मां गवरजा को समर्पित किया है। गीत में गायक कान्हा बीकानेरी, लालचदं उपाध्याय और संगीत श्याम देराश्री ने दिया है। गीत में समाज की छ: फली को जोड़ते हुए गाए है। श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी, उपाध्यक्ष एड.शिव प्रकाश भादाणी, संरक्षक नेमीचंद भादाणी, संगठन मंत्री बलदेव दास भादाणी,मुख्य संरक्षक घेवरचंद भादाणी भैरुरतन भादाणी (आईटीआई सेवानिवृत), एडवोकेट ओमप्रकाश भादाणी, एड. विष्णु प्रकाश भादाणी,लालचदं भादाणी, गणेश भादाणी (पटवारी)व विजय प्रकाश भादाणी, कैलाश भादाणी, तरुण भादाणी, नवरतन भादाणी, भैरु भादाणी सहित भादाणी समाज ने लालचंद उपाध्याय को धन्यवाद दिया कि उन्होंने मां गवरजा पर गीत गाकर समाज को गौरवानित किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |