
भादाणी समाज ने एक बार फिर सामाजिक सरोकार का काम किया





बीकानेर। श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायती ट्रस्ट ने एक बार फिर सामाजिक सरोकारों वाला काम किया है। जिसकी सब जगह हो रही है प्रशंसा। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी ने बताया कि जैसेही प्रशासन ने बिपरजॉय तूफान को बीकानेर में अलर्ट घोषित किया उसी समय तुरंत एक फैसला लेते हुए बताया कि अगर बीकानेर शहर में किसी प्रकार की आपदा स्थिति बनती है तो गोपेश्वर बस्ती स्थित भादाणी बगेची में बने भवन को नि:शुल्क खोल दिया है। भादाणी ने बताया कि १५ से १९ तक भवन पूरी तरह से खुला है अगर सरकार चाहे तो निचले इलाकों में रहने वाले लोगों पर किसी तरह की आपदा कही चपेट में आ जाये तो उसकी सहायत के लिए भवन पूरी तरह से नि:शुल्क खुल दिया है। ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने इसके लिए अध्यक्ष को स्वीकृति दी है और इस नेक काम के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की है। ट्रस्ट के संरक्षक एड. नेमीचंद भादाणी, एड. ओमप्रकाश भादाणी, संगठन मंत्री बलदेव भादाणी, उपाध्यक्ष एड. शिव प्रकाश भादाणी, पूर्व संगठन मंत्री भैरु रतन भादाणी, तरुण, भैरु भादाणी, विजय प्रकाश भादाणी, सहित सभी ने इस काम के लिए अध्यक्ष का धन्यवाद दिया है।

