
भादाणी गवरजा का खोळ भरा






बीकानेर। शहर में अभी गवरजा का जमकर धूम है इसको लेकर शहर की गली मौहल्लों में गवरजा के गीतों पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसमें श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी समाज की गवरजा तीज व चौथ दो दिन भादाणी जाति के जितने भी घर है उन घर तक जाती है जहां पर गवरजा का खोळ भरा जाता है। इसी क्रम में चौथ को गवरजा गाजे बाजे के साथ गोपेश्वर बस्ती क्षेत्र में समाज के घरों तक पहुंची जहां पर बड़ी धूमधाम से गवरजा का खोळ भरा गया।


