भाजपा से निराश लोग जुटे सनम कार्यालय, भाटी पहुंचेंगे कुछ ही देर में

भाजपा से निराश लोग जुटे सनम कार्यालय, भाटी पहुंचेंगे कुछ ही देर में

बीकानेर। भाजपा में कार्यकर्ताओं की भावनाओं को दरकिनार करते हुवे सांसद अर्जुनराम मेघवाल अपने चहेतों को टिकिट दिलवाने में कामयाब हुवे है ऐसे में भाजपा में असंतुष्टों का एक बड़ा धड़ा टूटकर भाटी खेमे की तरफ जाने के रुझान है। टीम भाटी के डूंगर सिंह तेहनदेसर ने बताया कि पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी 11 बजे के आस पास सनम कार्यालय, जस्सूसर गेट, बरसलपुर हाऊस पहुंचेंगे, ऐसे में सुबह से ही आवेदकों का तांता लगा हुआ है। तेहनदेसर ने बताया कि सनम मजबूती से सभी वार्डों में प्रत्याशी खड़ा करेंगे एवं जिताऊ केंडिडेट कि काउंसलिंग खुद भाटी आज करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |