[t4b-ticker]

भादाणी को मिला सम्मान, समाज का बढ़ाया मान

बीकानेर। देश के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कामधेनु भवन पर अध्यक्ष जिला पशु कुरुता निवारण समिति के सदस्य बलदेव भादाणी ने झंडारोहण किया। इस मौके पर भादाणी ने कहा कि देश में गायों को बचाने के लिए सरकारों को अलग से बजट प्रदान करना चाहिए क्योकि जिस तरह देश में कोरोना काल में पशुधन की हानि हुई है। उससे बचने के लिए गौशालाओं में अतिरिक्त बजट होना चाहिए जिससे कि समय रहते पशुधन को बचाया जा सकता है। वही दूसरी और भादाणी को गौसेवा के रक्षार्थ के लिए सम्मान पत्र मिला वैश्विक महामारी के विकट समय में अपने क्षेत्र में गौसेवा के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा में योगदान देने पर निराश्रित की रक्षार्थ राजस्थान गोसेवा संघ श्री अग्रसेन जीव जंतु कल्याण एवं गोसेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृति के धरोधर गोधन को आपदा समय में बचाने के लिए बलदेव दास भादाणी को राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने कोरोना काल में किये गोसेवा के रक्षार्थ कार्यों के लिए सम्मान पत्र प्रदान किया है। तथा राजस्थान सरकार पशु पालन विभाग जयपुर ने राजस्थान गौसेवा संघ द्वारा संचालित जयपुर व जोधपुर गौशाला को इस वर्ष संभागीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ गौशाला का चयन कर राजस्थान गौसेवा संघ को सम्मानित किया है।

Join Whatsapp