बीकानेर के पशुपालक हो जाइए सावधान : गायों के बाद भैंसों और हिरणों में फैला लंपी, नए वैरियंट ने बढ़ाई टेंशन - Khulasa Online बीकानेर के पशुपालक हो जाइए सावधान : गायों के बाद भैंसों और हिरणों में फैला लंपी, नए वैरियंट ने बढ़ाई टेंशन - Khulasa Online

बीकानेर के पशुपालक हो जाइए सावधान : गायों के बाद भैंसों और हिरणों में फैला लंपी, नए वैरियंट ने बढ़ाई टेंशन

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । विधानसभा में लंपी पर बहस का जवाब देते हुए पशपुालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा- अब लंपी भैंसों और हिरणों में भी आ गया है। हरियाणा में कई भैंसों में संक्रमण पाया गया है। हमने टीकाकरण की स्पीड बढ़ा दी है। पशुपालन विभाग के एक्सपर्ट ने कहा है कि लंपी पर कुछ कंट्रोल मानसून की विदाई के साथ ही होगा। लंपी का नया वैरियंट भी चिंता का कारण है।

कटारिया ने कहा- पशुओं का बीमा बीजेपी राज में ही बंद किया गया था। भाारत सरकार से पैसा नहीं आने के कारण पशु बीमा बंद हो गया। राजस्थान सरकार ने टेंडर निकाला, लेकिन एक ही कंपनी आगे आई। अब आगे पशु बीमा फिर से शुरू करने का प्रयास होगा।

 

बीकानेर में अब तक 50 हज़ार से अधिक गायों की मौत हो चुकी है । अब गायों के बाद भैंसों और हिरणों में लंपी फैलने की सोचना से बीकानेर के पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26