
फर्जी सिम बेचने और खरीदने वालों सावधान,1 से हो रहा हैं बदलाव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। 1 दिसंबर यानी अगले महीने से सिम बेचने के नियमों में बदलाव होने वाला है। इसके तहत सिम बेचने वाले सभी डीलर्स का वेरिफिकेशन होना अनिवार्य होगा। इतना ही नहीं डीलर्स को सिम बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना भी अनिवार्य होगा।किसी भी सिम बेचने वाले व्यापारी की पुलिस वेरिफिकेशन की जिम्मेदारी टेलीकॉम ऑपरेटर्स की होगी। नियमों की अनदेखी करने पर 10 लाख का जुर्माना देना पड़ सकता है। सरकार द्वारा से कदम फर्जी सिम कार्ड बेचने पर सख्ती करने के लिए उठाया गया है।कई बार देखा जाता है कि किसी की आईडी पर कोई और व्यक्ति सिम चला रहा है और आईडी वाले व्यक्ति को इस बारे में पता भी नहीं है। ऐसे में कई बार दूसरे व्यक्ति के उस सिम के गलत उपयोग करने पर निर्दोष व्यक्ति को परेशानी उठानी पड़ती है।
स्टेप बाय स्टेप इस प्रोसेस को फॉलो करें
सबसे पहले पोर्टल पर जाएं।
यहां आपको मोाबइल कनेक्शन पर क्लिक करना होगा।
यहां बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी की मदद से लॉगइन करें।
अब उन सभी नंबर्स की डिटेल आ जाएगी जो आपकी आई सेे चल रहे हैं।
लिस्ट में कोई ऐसा नंबर है जिसे आप नहीं जानते, तब उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।
इसके लिए नंबर और नोट माई नम्बर को सिलेक्ट करें।
अब नीचे की तरफ रिपोर्ट के बॉक्स पर क्लिक कर दें।
शिकायत करने के बाद आपको एक टिकट आई रिफरेंस नंबर भी दिया जाता है।
इसके बाद वो नंबर बंद कर दिया जाएगा या आपके आधार कार्ड से हटा लिया जाएगा।


