Gold Silver

ऐसे फोन कॉल्स से रहे सावधान!, एक कॉल में महिला के अकाउंट से पार किये आठ लाख 84 हजार रुपए

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में साईबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। जहां ठग ने महिला के बैंक अकाउंट से लाखों रुपए पार कर लिये। जब महिला को इस संबंध में पता चला तो वह साईबर थाने पहुंची और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार करणीनगर निवासी विरेन्द्र नेत्रा ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी धर्मपत्नी बैंक खाता आईसीआईसीआई बैंक शाखा वेटनरी कॉलेज राजूवास बीकानेर में है। नौ अगस्त को धर्मपत्नी के पास फ्रोडर बैंक मैनेजर राजीवर नाम से फोन आया कि आपके मोबाइन नंबर पर एप डाउनलोड करने के भेजी है और केवाईसी अपडेट करने के लिए डाउनलोड कर लो। इस पर धर्मपत्नी ने एप डाउनलोड कर ली और उसके कहे अनुसार आगे के स्टेप पूरे किये। जिससे धोखाधड़ी करके धर्मपत्नी के बैंक अकाउंट से फ्रोडर ने 884000 रुपए निकाल लिये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26