
बीकानेर वासी सावधान! आगामी तीन दिन में गिर सकती है आकाशीय बिजली, अलर्ट जारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में 24 घंटें में 23 लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। आगामी तीन दिन में बीकानेर सहित 31 जिलों में आकाशी बिजली गिरने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है और अलर्ट जारी किया है।
खतरा फिलहाल टला नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में राज्य में बिजली गिरने का सिलसिला जारी रह सकता है। विभाग ने इसके संबंध में अलर्ट जारी कर चेतावनी भी दी है। राज्य के कई जिलों में ये अलर्ट जारी किया गया है, जिससे लोगों की जान पर खतरा बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 3 दिन यानी 15 जुलाई तक कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक तीन दिन में कुल 31 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिर सकती है। जिसमें जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर जैसे बड़े जिले भी शामिल हैं।
प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी आकाशीय बिजली दुखांतिका में रविवार को एक ही दिन में 23 लोगों की मौत हो गई। इनमें आमेर महल के सामने वॉच टावर पर बिजली गिरने से दम तोड़ने वाले 11 लोग भी शामिल हैं। प्रदेश में कुल 27 लोग घायल हुए। रविवार को जयपुर के आमेर में 11, कोटा में 4 और धौलपुर में 3 बच्चों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी। इसके अलावा अलग-अलग जिलों में भी बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई।


