सावधान : दिल्ली में कोरोना का तांडव, स्कूलों को किया बंद, राजस्थान में बेकाबू,बीकानेर में इन इलाकों से आए नए केस

सावधान : दिल्ली में कोरोना का तांडव, स्कूलों को किया बंद, राजस्थान में बेकाबू,बीकानेर में इन इलाकों से आए नए केस

बीकानेर । बीकानेर में अप्रैल माह की पहली तारीख को भी बड़ी संख्या में कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। पहली 250 की लिस्ट में एक भी कोरोना पाॅजीटिव नहीं आया। इसके बाद मिली दूसरी लिस्ट में 22 मरीज कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। इनमें दो बीकानेर से बाहर के चूरू जिले व पंजाब प्रांत के अबोहर इलाके के हैं। शेष 20 बीकानेर जिले के है। इनमें सुदर्शना नगर, भुट्टों का बास, पीबीएम कैम्पस, तिलक नगर, देशनोक, छतरगढ़, गुलजार बस्ती, एसपी मेडिकल कॉलेज, नई लेन गंगाशहर, चौधरी काॅलोनी, धर्म नगर द्वार, कोलासर, जस्सूसर गेट व उतमामदेसर इलाके से पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं।  बीकानेरवासी सरकारी गाइडलाइन की पालना करें।

राजस्थान में बेकाबू,

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 1350 नए मामले सामने आए है। जो कि प्रदेश सरकार के साथ-साथ आमजन की चिंताए भी बढ़ा रहे है। पिछले 24 घंटे में मिले पॉजीटिव में सर्वाधिक पॉजीटिव जयपुर से मिले है। जहां पर 242 पॉजीटिव मिले है। वहीं कोटा मेें 139,उदयपुर में 123,जोधपुर में 114, डूंगरपुर में 100,अजमेर 90,चित्तौडगढ़ 91,राजसमंद में 85 और बीकानेर में 19 पॉजीटिव मिले है। अब तक प्रदेश मेें कोरोना के एक्टिव मामले 9563 हो गए है। वहीं आज 4 पॉजीटिव मरीजो की मौत हो गयी है

Delhi में Covid-19 का तांडव, अगले आदेश तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को किया बंद

नई दल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को अगले आदेश तक बंद (Delhi Schools Closed) कर दिया है. गुरुवार शाम दिल्ली शिक्षा विभाग (Delhi Directorate of Education) ने नया आदेश जारी करते हुए इसका ऐलान किया है.

9वीं और 12वीं के बच्चों को सशर्त छूट

आदेश के अनुसार, सिर्फ 9वीं और 12वीं क्लास के बच्चों को प्री बोर्ड एग्जाम, मिड‌ टर्म एग्जाम, एनुअल एग्जाम , बोर्ड एग्जामिनेशन, प्रैक्टिकल एग्जाम और प्रोजेक्ट वर्क आदि के गाइडेंस के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है. इसके अलावा किसी भी अन्य क्लास के बच्चों को स्कूल आने की अनुमति नहीं होगी.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |