
सावधान : बीकानेर में ब्लैक फंगस हुआ जानलेवा, 26 वर्षीय युवक की हुई मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर के बीच प्रदेश में ब्लैक फंगस भी जानलेवा बन गया है। प्रदेश में ब्लैक फंगस से हुई पहली मौत के बाद सरकार, विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। ब्लैक फंगस से बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर निवासी एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। ब्लैक फंग से पीडि़त इस युवक ने एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक रावतसर के हनुमानाराम नायक युवक की सिटी स्केन रिपोर्ट में म्यूकोरमाइसिस (ब्लैक फंगस) के लक्षण आने पर इसको जयपुर रैफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई।


