20-20 मैच पर खेला जा रहा था सट्टा, पुलिस ने रेड मार सात सटोरियों को पकड़ा, उपकरण व हिसाब किया जब्त

20-20 मैच पर खेला जा रहा था सट्टा, पुलिस ने रेड मार सात सटोरियों को पकड़ा, उपकरण व हिसाब किया जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मंगलवार को जुए सट्टे पर कार्रवाई करते हुए सात सटोरियों को गिरफ्तार सट्टे का हिसाब का उपकरण जब्त किये। यह कार्रवाई कस्बे के बिग्गाबास में की गई। जहां पुलिस ने मघराज मूंधड़ा के मकान में बुकी सट्टा चलने की मुखबीर से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने मौके से सात सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनमें बीकानेर के नयाशहर थानाक्षेत्र निवासी शैलेष पुत्र हरिराम वर्मा, हनुमानगढ़ टाऊन निवासी पवन कुमार पुत्र प्रेमरत्न नाई, केसरीसिंहपुर, श्रीगंगानगर निवासी भरत कुमार पुत्र बलदेवराम अरोड़ा को एवं श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास निवासी सुरेश कुमार पुत्र घनश्याम राठी को, आड़सर बास निवासी गौरीशंकर पुत्र विजयराज नाई को, प्रवीण पुत्र रामावतार वर्मा को, पवन कुमार पुत्र नानूराम दरख को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों को बांग्लादेश-इंग्लैंड मैच श्रृंखला के 20-20 मैचों पर सट्टा खिलवाते हुए पकड़ा है। आरोपियों से 1.50 लाख रुपए के सट्टे का हिसाब, एक कांफ्रेंस मशीन, 2 लैपटाप, 15 मोबाईल फोन, 2 एलईडी, 10 मोबाईल चार्जर, 3 चार्जिंग प्लेट, 1 हिसाब की डायरी भी जब्त की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सट्टे पर की गई पुलिस की कार्रवाई में एसआई बलवीरसिंह, हैडकांस्टेबल आवड़दान, हैडकांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार, गोरखाराम, रमेश व ड्राईवर रामनिवास शामिल रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |