
बीकानेर में क्रिकेट पर सट्टा : एसपी प्रीति चन्द्रा का दावा- बड़े नेटवर्क का करेंगे खुलासा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर पुलिस के बाद अब जेएनवीसी पुलिस ने अभी-अभी क्रिकेट सट्टे पर कार्यवाही की है। पता चला है कि पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। साथ ही हजारों रुपए का हिसाब-किताब भी जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार डीएसटी टीम और जेएनवीसी पुलिस ने 5 मोबाइल और एक लाख 40 हजार रूपए की नकदी जब्त की है। किशन गहलोत, गिरधारीलाल, पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है। डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणिया, जेएनवीसी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज, साइबर एक्सपर्ट दीपक यादव की अहम भूमिका रही। एसपी प्रीति चन्द्रा का दावा है कि बड़े नेटवर्क का खुलासा करेंगे।


