कैंसरग्रस्त बच्चों की करें बेहतर काउंसलिंग

कैंसरग्रस्त बच्चों की करें बेहतर काउंसलिंग

बीकानेर। आचार्य तुलसी कैंसर सेंटर में बाल कैंसर दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने तथा अन्य छोटे छोटे बच्चों ने प्रस्तुतियां दी। आयोजक जीव दया फाउन्डेशन की सुधा पारीक ने कैंसरग्रस्त बच्चों की काउंसलिंग की आवश्यकता पर जोर दिया तथा उन्हें मानसिक रूप से मजबूत रहने तथा जीवन से प्यार करने को कहा।सुधा पारीक ने कैंसर रोगी बच्चों और कुछ स्कूल से आये बच्चों को उपहार भी दिये। इस मौके पर आचार्य कैंसर रिसर्च सेन्टर के निदेशक डॉ. एम आर बरडिय़ा, डॉ, सुरेन्द्र बेनीवाल, डॉ, पंकज टांटिंया ने भी अपने विचार रखे एवं बच्चों को कैंसर की बीमारी का ईलाज समय पर करवाने की अपील की । मेडिकल कॉलेज के प्रीसिपल डॉ एच. एस. कुमार भी उपस्थित रहे । मानव सेवा समिति के ओम मोदी एवं राजकुमार पच्चिसिया ने भी अपनी उपस्थित दर्ज की। मीनाक्षी भाटिया ने बच्चों के खान-पान पर ध्यान देने की बात कही । समारोह का संचालन अभिषेक जोशी ने किया । अंत में आयोजक सुधा पारीक ने अपने सभी आगंतुकों का धन्यवाद दिया ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |