
रेलवे से कमाई का बेहतर मौका,कैसे,देखे इस विडियो को






खुलासा न्यूज,बीकानेर।भारतीय रेलवे से जुड़ी एक और शानदार कंपनी में निवेश का मौका इस नए आईपीओ के साथ निवेशकों को मिलने जा रहा है। इससे पहले भी आईआरएफसी का आईपीओ बाजार में आया था जिसमें निवेश करने के लिए लोगों में एक अच्छी होड़ देखी गई थी।हर बार की तरह वित्तीय मामलों और शेयर बाजार के एक्सपोर्ट पीयूष शंगारी इस आईपीओ पर अपने एक्सपर्ट कमेंट और विचार आपके बीच में लेकर आए हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि रेलटेल मुनाफे का खेल होगा कि नहीं तो हमारे इस वीडियो को जरूर देखें और इस आईपीओ से संबंधित सारी जानकारी तुरंत पाएं।गौरतलब है कि IRFC का ये IPO देश में किसी भी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) का पहला आईपीओ है। रेलवे के इस आईपीओ को भी IRCTC की तरह देखा जा रहा है। निवेशकों को उम्मीद है कि आईआरएफसी का ये आईपीओ भी शानदार रिटर्न देगा। यदि आप भी इस निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेना चाहिए।


