बेटे को घर से उठा लिया अब मांग रहे है पैसे



बीकानेर। शहर के नयाशहर थाने वसूली का मामला दर्ज हुआ है जिसमें एक पिता ने चार लोग उसके बेटे का उठाकर ले गये और उससे पैसे मांगे पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। जानकारी के अनुसार आजाद नगर अलवर निवासी पदमसिंह पुत्र सुगनसिंह जाटव का आरोप है कि आशीष उर्फ रनिवास बिश्नोई पुत्र रामस्वरुप, राजेन्द्र प्रसाद तंवर उर्फ राजा भईया, सुदर्शन उर्फ बीनू, शोर्य वर्धन उर्फ रॉनी उसके बेटे को ले गए उससे खाली चैक बुक आदि पर हस्ताक्षर करवा लिए। परिवादी का आरोप है कि बाद में आरोपितों ने उसके बेटे को छोडऩे के बदले पैसे मांगे और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 384 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।




