बेटे के सालों ने 77 लाख रुपये का माल के रुपये किये गबन

बेटे के सालों ने 77 लाख रुपये का माल के रुपये किये गबन

बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने दो जनों पर धोखाधड़ी करने का मामला बीछवाल थाने में दर्ज करवाया है। बीछवाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नंदकिशोर जोशी पुत्र भंवरलाल जोशी निवासी अन्तोदय नगर ने एक रिपोर्ट दी है जिसमें बताया कि साई ट्रेडिग कंपनी के नाम एक व्यापारिक फर्म है। तथा फर्म का गोदाम कृषि उपज मंडी में दुकान 58059 पर स्थित है जिसका प्रोपराइटर नंदकिशोर स्वयं है जिसमें गेहुं, चावल, दाले, गुड, चने आदि का कारोबार होता है। व्यापार को चलाने के लिए दो नौकर रखे हुए मुरालीलाल पारीक, दिनेश कुमार पारीक जो मेरे बेटे के साले है। इन दोनों पर अत्यधिक विश्वास था इस कारण सारा हिसाब किताब ये दोनों ही देखते थे। इन दोनों ने मिलकर रुपये व माल गबन करने की साजिश रची। थोड़े दिन पहले ही जून में जब हिसाब किताब देखा तो माल स्टॉक का मिलान करने पर तकाजे करने पर पता चला कि दिनेश कुमार व मुरारीलाल ने बड़ी चालाकी से हिसाब में रुपये जमा नहीं करवाये और ना ही माल के बिल बनाए बाजार से बिना बिल के कच्चे में माल बेच दिया। जब इस बारे में जांच पड़ताल की गई तो जानकारी मिली कि ये दोनों रात व सुबह के समय गाड़ी में माल भरवाकर भिजवाते थे। इस तरह से दोनों ने मिलकर 2018 से लेकर 2019 तक लाखों रुपये का गबन किया है। दिनेश व मुरारी लाल ने ग्रामीणा क्षेत्रों में बेचा गया माल का रुपये 137496 रुपये उठा लिये तथा फर्म में ये राशि जमा नहीं करवाई। कई जगहों से इन्होने चैक भी लिये जिस पर कुटरचित दस्तावेज बनाकर साई डिपार्टमेंटल स्टोर के खातों में चैक जमा करवाकर भुगतान उठा लिया। जब नंद किशोर ने माल का स्टॉक को जांच किया तो माल का स्टॉक कम मिला और वसूली की गई राशि भी खाते में जमा नहीं है इस पर ग्राहकों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राशि तो आपके नौकर को दे दि गई है। दिनेश कुमार ने माल के करीब 7669980 रुपये का माल दिनेश कुमार ने गबन किया था। दिनेश ने सभी लेन देन साजिश के तहत साई डिपार्टमेंटल के खाते से की गई है। बीछवाल पुलिस ने नंदकिशोर की रिपोर्ट पर दिनेश कुमार पारीक व मुरारीलाल के खिलाफ 408, 420, 467, 468 व 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच पुरनसिंह को दी गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |