Gold Silver

पायोनियर एकेडमी का बीकानेर में सबसे सर्वश्रेष्ठ परिणाम , क्या बोली टॉपर, देखें विडीओ

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । खतुरिया कॉलोनी स्थित पायनियर अकादमी के विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। एकेडमी ने लगातार दूसरे साल बीकानेर में सबसे सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया है। प्रथम वर्ष में ही गर्वित आसदेव के रूप में नीट 2021 में 720 में से 695 अंको के साथ 50 वी रैंक देकर बीकानेर में इतिहास रचा था। इस बार फिर छात्रा सौम्या लखोटिया ने 720 मैं से 690 अंक प्राप्त किया है एवं संतराम ने 635 अंक प्राप्त किए जो कि एससी कैटेगरी में सर्वाधिक है।

संस्थान के निदेशक डॉ एचके सुथार ने बताया कि अब विद्यार्थियों को कोटा एवं सीकर जाने की ने जरूरत नहीं है बल्कि बीकानेर में ही उन्हें उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था मिल रही है।

निदेशक गिरीश शर्मा ने बताया की हमारा वादा है कि हम आपके सपनों का रंग भरेंगे । न्यू बैंच स्टार्ट है । 15 दिन तक फ़्री डेमो भी दिया जा रहा है । आप खुद यक़ीनन मानेग़े की बीकानेर में पायोनियर एकेडमी बेहतरीन है ।

Join Whatsapp 26