सोना खरीदने का बेहतरीन मौका, सोने-चांदी में आई गिरावट

सोना खरीदने का बेहतरीन मौका, सोने-चांदी में आई गिरावट

जयपुर. जयपुर सर्राफ ा कमेटी ने जारी किए भाव सोना और चांदी कीमतों में एक बार फिर से गिरावट है। सोना जेवराती पचास हजार रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर आया है। वहीं चांदी कीमतों में भी गिरावट बनी हुई है।

नए निवेशकों की लगातार कीमती धातुओं से दूरी का असर बाजार पर हैण् लंबे समय तक निवेशकों का ठहराव भी सोना.चांदी कीमतों में नहीं हैण् इसके चलते भी गिरावट का दौर बना हुआ है। थोक बॉयर्स नए ऑर्डर की रेट रिवाइज नहीं होने तक बड़ी खरीद से बच रहे हैं। घरेलू बाजार में भी वैवाहिक सीजन की ही मांग है।

कारोबारी सप्ताह में आज सोना सभी सेगमेंट में 200 रुपए प्रति दस ग्राम फि सला। वहीं चांदी 300 रुपए प्रति किलो तक मंदी रही। जयपुर के सर्राफ ा कारोबार सहित देश के अधिकतर राज्यों में आज सोना और चांदी कीमतों में गिरावट देखने को मिली। सोने की घरेलू मांग भी सामान्य रही। एशियाई बाजारों में भी सोना आज सुस्ती पर बना हुआ है।

सोना कीमतों में आज 200 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट
चांदी कीमतों में आज 300 रुपए प्रति किलो का मंदा
सोना 24 कैरेट 52,150 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 50,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 42,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 33,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर
62,300 रुपए प्रति किलो रही जयपुर में चांदी कीमतें

जयपुर सर्राफ ा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार सोना कीमतों में गिरावट रही। सोना सभी सेगमेंट में 200 रुपए प्रति दस ग्राम मंदा रहा। सोना 24, 22, 18 और 14 कैरेट की आज घरेलू मांग कमजोर रही। सोना 24 कैरेट 52ए150 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। आज सोना जेवराती 50ए000 रुपएए सोना 18 कैरेट 42,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। सोना 14 करैट 33,700 रुपये प्रति दस ग्राम रहा।

चांदी कीमतों में आज 300 रुपए प्रति किलो की गिरावट देखी गई। चांदी आज 62 हजार 300 रुपये प्रति किलो के स्तर पर रही। बुलियन कारोबार में आज सुस्ती दिखी। एक बार फिर से शेयर बाजार में रंगत का असर भी कीमती धातुओं की दरों को फ ीका कर रहा है।

Join Whatsapp 26