बेरासर से कोठारी,गोन्दूसर से गोदावरी बने सरपंच

बेरासर से कोठारी,गोन्दूसर से गोदावरी बने सरपंच

बीकानेर। पंचायत राज चुनाव के प्रथम चरण में शुक्रवार को हुए तीन पंचायत समितियों के चुनावों में घोषित परिणामों में श्रीडूंगरगढ़ के सुरजनसर से ओमप्रकाश,बेरासर से ओमप्रकाश कोठारी,लिखमीसर उतरादा से राधा,धीरदेसर चोटियान से रामचंद्र चोटिया,कितासर से शारदा,कितासर बिदावतान से सा ंवरमल,गोन्दूसर से गोदावरी,उपनी से कम्मा देवी,सतासर से सुनील कुमार,कुंतासर से ओंकारराम,बिग्गा रामसरा से लक्ष्मण राम,लखासर से गोरधनराम,तोलियासर से नरपत सिंह राजपुरोहित,नोखा के सोवा से लिछमा,साजनवासी से विमला देवी,सांरूडा से चेतनराम,जे डी मगरा से जगदीश खींचड,रोडा से ओमकंवर,सोमलसर से प्रिंयका सारण,माडिया से मोहनीदेवी,पांचू के रासीसर पुरोहितान से गंगादेवी विजय घोषित हुए है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |