बेनीवाल बोले- MLA के इशारे पर हुआ मर्डर

बेनीवाल बोले- MLA के इशारे पर हुआ मर्डर

RLP प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नावां में हुई नमक कारोबारी जयपाल पूनिया की हत्या मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नमक कारोबारी पूनिया की हत्या CM गहलोत के करीबी विधायक और विधानसभा में सरकारी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के इशारे पर की गई है। जयपाल और MLA चौधरी के भाई मोती सिंह के बीच करीब ढाई साल से झगड़ा चल रहा था। सरकार के इशारे पर जयपाल पर कई झूठे मुकदमे दर्ज किए गए और उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। सांसद बेनीवाल ने कहा कि कुछ समय पहले पूनिया न्याय की गुहार लगाकर उनसे भी मिला था और उन्हें पूरी बात बताई थी।

 

RLP सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बताया कि कारोबारी पूनिया की फरियाद पर उन्होंने उसे राहत दिलाने के प्रयास भी किये थे। लेकिन मौजूदा कांग्रेस सरकार में MLA महेंद्र चौधरी के CM अशोक गहलोत के करीबी होने व समानांतर सरकार चलाने से उसे कोई फायदा नहीं मिला। अब MLA परिवार ने मिलकर उसकी हत्या करवाई है। उनकी इस मामले में पूरी भूमिका है। जब तक इस मामले की CBI जांच नहीं होगी तब तक इस मामले में न्याय नहीं मिलेगा। इसलिए उनकी मांग है कि इस मामले की CBI जांच करवाई जाए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |