सोशल मीडिया में क्यों हो रही है बेनीवाल की प्रशंसा, भाजपा नेता ने बताई सच्चाई

सोशल मीडिया में क्यों हो रही है बेनीवाल की प्रशंसा, भाजपा नेता ने बताई सच्चाई

– सीएचसी लूणकरणसर में चिकित्सक लगाने हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र :- तेहनदेसर
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। भाजपा आई टी सेल के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सामाजिक एक्टिविस्ट डूंगर सिंह तेहनदेसर ने सीएचसी लूणकरणसर में पर्याप्त चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ लगाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और ज्वाइंट डायरेक्टर चिकित्सा को पत्र लिखा है।

तेहनदेसर ने बताया कि लंबे अरसे से सीएचसी में चिकित्सक ना होना एवं व्यवस्थाएं खराब होना पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल एवं पूर्व विधायक मानिक चन्द सुराणा की उदासीनता का कारण है, साथ ही उक्त मसले पर इस जायज़ मांग को वर्तमान विधायक सुमित गोदारा को विधानसभा सत्र में प्रश्न उठाना चाहिए था पर उन्होंने भी सवाल नहीं दागा सरकार पर चिकित्सा व्यवस्था को लेकर।

ख़ैर पत्र में जनसंघर्ष समिति के आंदोलन का हवाला देते हुवे सरकार को शीघ्र व्यवस्थाएं सुचारू करने का आग्रह किया गया है।

गौरतलब है कि आज दो चिकित्सक एवं दो पेरा मेडिकल स्टाफ लगा दिए गए है, जिसका श्रेय सोशल साईट पर पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल के कार्यकर्ता और हैं संघर्ष समिति के लोग पोस्ट के माध्यम से लेने का प्रयास कर रहे है, इस मसले पर तेहनदेसर का कहना है यह लोगों की जागरूकता का परिणाम है, जनप्रतिनिधि जागरूक होते तो व्यवस्थाएं कभी खराब होती ही नहीं और जनता को आंदोलन भी नहीं करना पड़ता।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |