ज्वैलर्स की दुकान पर काम करने वाला बंगाली कारीगर द्वारा सोना लेकर फरार

ज्वैलर्स की दुकान पर काम करने वाला बंगाली कारीगर द्वारा सोना लेकर फरार

बीकानेर। ज्वैलर्स की दुकान पर काम करने वाले बंगाली कारीगर द्वारा सोना लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोतवाली थाने में चोपड़ा बाड़ी निवासी संजय सोनी ने बंगाली कारीगर नासीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रामपुरिया रोड़ सोंलकी मार्केट के पास प्रिंस ज्वैलर्स में 23 जून की दोपहर को 1 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी दुकान पर बंगाली कारीगर आरोपी काम करता था। 23 जून को दोपहर के बहाना बनाकर आरोपी उसकी दुकान से करीब 48 ग्राम सोना चोरी कर ले गया। जिसके बाद आरोपी को इधर-उधर पता भी लेकिन आरोपी कहीं नहीं मिला। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26