प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में स्थापित की बेंच

प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में स्थापित की बेंच

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आम जन की सुविधा के लिये बीस बेंच स्थापित करने का प्रकल्प दो अक्टूबर से प्रारंभ किया गया है।इसके अंतर्गत आज प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, गंगाशहर में रोटेरियन राजेश चूरा के परिवार द्वारा मोहनी देवी आशाराम चूरा मेमोरियल ट्रस्ट के आर्थिक सहयोग से तथा रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर के कोषाध्यक्ष सीए योगी बागड़ी के परिवार द्वारा श्यामसुंदर बागड़ी के आर्थिक सहयोग से एक – एक बेंच स्थापित करवाई गई है। प्रथम कड़ी में स्थापित की गई बेंच का लोकार्पण रोटरी प्रांत पाल निर्वाचित रोटेरियन राजेश चूरा के कर कमलों द्वारा करवाया गया है, तथा आगामी कड़ी में ईएसआई अस्पताल, भ्रमण पथ एवं जगन्नाथ मंदिर में विभिन्न बेंच स्थापित करवाई जा रही है। रोट्रेक्ट परिवार श्याम सुंदर बागड़ी एवं मोहनी देवी आशाराम चूरा मेमोरियल ट्रस्ट का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी बीस बेंच बीकानेर के भामाशाहों द्वारा प्रदत आर्थिक सहयोग के माध्यम से स्थापित करवाई जा रही है। इस अवसर पर रोट्रेक्ट डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रोट्रेक्ट विनय हर्ष, रोट्रेक्ट केशव बिहानी एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के सचिव बनवारी लाल शर्मा सहित शहर के गणमान्य जन भी उपस्थित थे। विदित रहे रोट्रेक्ट परिवार सर्व समाज हितार्थ सामाजिक सरोकार के प्रकल्प निरंतर रूप से करता रहता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |