
नए साल से पहले राजस्थान पुलिस ने कसी कमर,तीस हजार पुलिसकर्मी रहेगे सडक़ पर अगर की कोई गड़बड़ की तो हवालात में गुजरेगा नया साल






जयपुर। कोरोना की दो साल की पाबंदियों के बाद आखिर अब नऐ साल का जश्न आ रहा है। नए साल के जश्न के दौरान दो साल के बाद शहर और प्रदेश के अस्सी फीसदी से ज्यादा होटल, डिस्को, पब बुक हैं। बार, रेस्टोरेंट, कैफे भी अपने मैन्यू अपडेट कर रहे हैं। 31 दिसम्बर की रात आठ बजे से पहली जनवरी की सवेरे आठ बजे तक यह जश्न जारी रहने वाला है। जश्न के बीच किसी तरह का खलल नहीं आए इसके लिए पुलिस का बडा बंदोबस्त किया जा रहा है। पुलिस ने जश्न के लिए बड़ी प्लानिंग कर ली है।
तीस हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी, एसपी, एसएचओ, आरपीएस अफसर रहेंगे सडक़ों पर
पुलिस मुख्यालय के अफसरों ने बताया कि कोरोनो की पाबंदिया साल 2020 और 2021 में रहीं। इस कारण नए साल के दौरान भी बहुत से लोगों ने नए साल की पार्टियों से दूरी बनाए रखी। लेकिन अब पाबंदिया पूरी तरह से खत्म हो गई हैं। ऐसे में लोग पार्टी मूड में हैं। होटलों, रेस्टोरेंट्स, पब, कैफे, पार्टियों की अन्य जगहों, शराब के बड़े ठेकों, सभी जगह पर पुलिस का बंदोबस्त किया गया है।
एसएचओ और दो एससआई अपने अपने क्षेत्र में गश्त पर रहेंगे। बाकि आधा स्टाफ सडक़ों पर ड्यूटी देगा। इसके अलावा आरपीएस अफसर और एसपी भी अपने अपने क्षेत्र और जिलों में गश्त पर पूरी रात रहेंगे। प्रदेश भर के दो सौ से भी ज्यादा बड़े चौराहों पर पुलिस का भारी बंदोबसत है। यहां करीब सात पुलिसकर्मियों तक का स्टाफ रहेगा। उसके अलावा छोटे चौराहों या सर्किल पर तीन से लेकर पांच पुलिसकर्मियों की टीम रहेगी।
ये टीमें ब्रेथ एनलाइजर के साथ रहेंगी। लोकल एसपी रात भर गश्त पर रहेंगे। जयपुर समेत प्रदेश में 875 से भी ज्यादा पुलिस थाने हैं। इनकी पुलिस टीमों के अलावा कई जिलों मं लाइन से भी जाब्ता मांगा गया है। उधर प्रदेश भर में करीब दो सौ पचास से भी ज्यादा आरपीएस और करीब पचास आईपीएस गश्त पर रहेंगे। थानों और लाइन का जाब्ता मिलाकर तीस हजार पुलिसकर्मी गश्त पर रहेंगे।


