
मंत्री से पहले पार्षद ने कर डाला शिलान्यास, बात पुलिस तक पहुंची अब पुलिस करेगी जांच





बीकानेर। बीकानेर के सर्वोदय बस्ती में एक पार्क का शिलान्यास शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला को करना था लेकिन शिलान्यास पट्टिका पर ही दूसरी पट्टिका लगाकर महिला पार्षद ने उद्घाटन कर दिया। दरअसल, पार्षद और उनके पुत्र का विरोध था कि इतने बड़े कार्यक्रम में पार्षद को आमंत्रित तक नहीं किया गया। अब इस मामले में पुलिस कार्रवाई की तैयारी हो रही है।
दरअसल, सर्वोदय बस्ती में नाथ सागर तालाब को मिट्टी से पाटकर वहां अब पार्क डवलप किया जा रहा है। इस पार्क पर नगर विकास न्यास करीब 53 लाख रुपए लगाएगा। इसी का शिलान्यास करने के लिए शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला को आमंत्रित किया गया। डॉ. कल्ला मौके पर पहुंचते, उससे पहले क्षेत्र की पार्षद लक्ष्मीदेवी ने इसका शिलान्यास कर दिया। इस कार्यक्रम में सुभाष स्वामी की मां पार्षद है। सुभाष स्वामी का आरोप है कि पार्षद को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया, जबकि ये बजट उन्होंने पास करवाया था। इसीलिए उन्होंने ही शिलान्यास कर दिया।
शिलान्यास समारोह में उपस्थित न्यास सचिव यशपाल आहूजा ने इसे राजकार्य में बाधा बताते हुए मना भी किया लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। शिलान्यास बोर्ड पर एक फ्लेक्स लगा दिया गया, जिसमें शिलान्यास लक्ष्मीदेवी की ओर से होना बताया गया। बताया जा रहा है कि न्यास सचिव ने इस बारे में नयाशहर पुलिस को लिखित रिपोर्ट दे रहे हैं, जिसमें सुभाष स्वामी और उनकी पार्षद मां लक्ष्मीदेवी सिंह दस-बारह अन्य का जिक्र किया गया है। हालांकि एफआईआर की अब तक पुष्टि नहीं हुई है।
बदहाल है ये तालाब
दरअसल, नृसिंह सागर तालाब की स्थिति बहुत खराब है। पानी भरने के बाद यहां कीचड़ रहता है और बदबूं से आम आदमी परेशान है। ऐसे में क्षेत्र के विधायक और शिक्षा मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला ने नगर विकास न्यास को निर्देश देकर विशेष योजना बनाई है। अब इस पार्क में लोग सुबह शाम भ्रमण कर सकेंगे। बच्चे भी पार्क में खेल सकेंगे। इस कार्य पर न्यास लगभग 53 लाख रुपए खर्च करेगा। कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर कृत संकल्प है। इसके मद्देनजर सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना संचालित की जा रही है।
बीकानेर में हुए काम गिनाए
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रत्येक बजट में बीकानेर शहर को अनेक सौगातें दी हैं। इस बार पीबीएम अस्पताल के कार्डियो वस्कुलर सेंटर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए 20 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इससे बीकानेर में ओपन हार्ट सर्जरी हो सकेगी। एंजियोग्राफी की नई मशीनें भी आएंगी, जो कि हृदय रोगियों के लिए लाभदायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि गेबना पीर रोड पर 25 करोड़ रुपए थी लागत से 132 केवी जीएसएस बनाया जा रहा है। रानी बाजार रेलवे अंदर ब्रिज का कार्य शुरु कर दिया गया। रेलवे अस्पताल के पास भी अंडर ब्रिज का कार्य चल रहा है। उन्होंने किसानों और गोपालकों के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न अनुदान योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. बि_ल बिस्सा ने किया।


