
वनरक्षक भर्ती में परीक्षा से पहले कपड़े उतार कर होगी तलाश, कड़ाके की ठंड में कोट, मफलर, जैकेट, ब्लेजर पर पाबंदी





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश के 7 संभाग में 2300 पदों पर वनरक्षक भर्ती परीक्षा 11 दिसंबर को होगी। जिसमें प्रदेश के 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। एग्जाम में अभ्यर्थियों को सवालों के साथ ही कड़ाके की सर्दी का भी सामना करना पड़ेगा। इसकी वजह है सरकारी ओर से जारी गाइडलाइन। गाइडलाइन के अनुसार अभ्यर्थी कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जरकिन, ब्लेजर, पहनकर परीक्षा नहीं दे सकेंगे।
ऐसे में अभ्यर्थी सर्दी से बचने के लिए सिर्फ शर्ट, बिना जेब वाली स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हो वहीं पहन सकेंगे। इसके साथ ही महिला अभ्यर्थी भी हेट, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगी। परीक्षा से 6 दिन पहले ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए हैं। जिसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।


