
चुनाव से पहले राजस्थान सरकार किसानों को गिफ़्ट में देगी ट्रैक्टर, बीकानेर सहित प्रदेश भर के किसानों को खुश करने का प्रयास





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान स्टेट सीड कॉर्पोरेशन (बीज निगम) प्रदेश के किसानों को गिफ्ट में ट्रैक्टर और दूसरे उपकरण देगा। बीज निगम से बीज खरीदने वाले किसानों को लॉटरी के जरिए हर जिले में ट्रैक्टर दिए जाएंगे। धनतेरस के मौके पर बीजन निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने इस योजना को लॉन्च किया है। इस योजना का नाम राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना रखा गया है। मौजूदा रबी सीजन में बीज खरीदने वाले किसानों को हर जिले में 51 गिफ्ट दिए जाएंगे।
राजीव गांधी बीज उपहार योजना में बीज निगम ने चार करोड़ रुपए का बजट रखा है। यह स्कीम प्रदेश भर में आज से लॉन्च हो गई है। किसी भी खाद बीज भंडार से राजस्थान बीज निगम का बीज खरीदने वाला किसान लक्की ड्रॉ में भाग ले सकेगा। इसके लिए बीज खरीद की रसीद जमा करवानी होगी। निजी कंपनियों से मुकाबले के लिए बीज निगम ने किसानों को लुभाने के लिए गिफ्ट देने का फैसला किया है।
इस योजना में प्रदेश के 33 जिलों में किसानों का लॉटरी से चयन होगा। हर जिले में 51 गिफ्ट दिए जाएंगे। पहला गिफ्ट ट्रैक्टर होगा। हर जिले में 20 किसानों को बेट्री ऑपरेटेड स्प्रेयर, 30 किसानों को किसान टॉर्च दी जाएगी। हर जिले में 51 किसानों को गिफ्ट दिए जाएंगे। प्रदेश भर में 33 जिलों में 33 ट्रेक्टर दिए जाएंगे। 1650 किसानों को बेट्री ऑपरेटेड स्प्रेयर और किसान टॉचर् दिए जाएंगे।


