
चुनाव से पहले पुलिस ने अब तक आठ मामले में 39 लाख किए बरामद





बीकानेर। महाजन स्थानीय पुलिस ने अर्जुनसर चेक पोस्ट पर फिर दो व्यक्तियों से ढाई लाख रुपये की राशि जत की है। पुलिस ने अभी तक आठ कार्यवाही में उन्तालीस लाख रुपये बरामद कर चुकी है। महाजन थानाधिकारी गणेश बिश्नोई ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देश पर अर्जुनसर व जैतपुर में चेक पोस्ट लगाकर आने जाने वाले वाहनों की गहनता से तलाशी की जा रही है। शनिवार को तलाशी के दौरान काऱ में सवार हरियाणा निवासी रामधन के पास डेढ़ लाख व बस में सवार त्रिलोक कुहार के पास एक लाख मिले। पूछताछ करने पर दोनो व्यक्तियों के पास रुपये का कोई लेन-देन नही होने से पुलिस ने ढाई लाख रुपये की राशि जप्त कर ली। पुलिस राशि जत कर उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। सीआई ने बताया कि चुनाव के चलते हाइवे पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। अवैध मादक प्रदार्थ व नगदी राशि जत की कार्यवाही की जा रही है। अर्जुनसर
व जैतपुर चेक पोस्ट पर अभी तक आठ कार्यवाही में करीब उन्तालीस लाख रुपये की राशि जत की जा चुकी है। आचार सहिंता की पालना नही करने पर सत कार्यवाही की जाएगी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने जत किए लाखों रुपए श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान चार लाख रूपये पुलिस द्वारा जत करने का मामला सामने आया है। नाकाबंदी के दौरान कार में 500 के नोटों की चार लाख रूपये की गड्डियां मिली है। कार में सवार तीनों व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है।


