दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन से पहले गांवों और कस्बों में किसान दिखा रहे हें दमखम

दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन से पहले गांवों और कस्बों में किसान दिखा रहे हें दमखम

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ में भारतीय किसान संघ की ओर से शनिवार को ट्रेक्टर रैली निकाली गई। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली में 19 दिसम्बर को होने वाली रैली से पहले श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य मार्गों से निकली रैली गई। किसान संघ के विद्युत विभाग प्रमुख तोलाराम जाखड़ ने बताया कि क्षेत्र के गांव धर्मास से ट्रैक्टर रैली शुरू हुई और रिड़ी, बाना होते हुए श्रीडूंगरगढ़ पहुंची। रैली ने मुख्य द्वार से कस्बे में प्रवेश किया और मुख्य बाजार से होते हुए गौरव पथ, झंवर बस स्टैंड से होते हुए पंचायत समिति के पास पहुंची। रविवार को दिल्ली रामलीला मैदान में किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार के समक्ष रैली की जाएगी जिसमें लागत मूल्य से कम दर पर किसानों की फसल नहीं बिकने पर गारंटी, हर खेत को पानी मिलने की, किसान सम्मान निधि को बढ़ाने एवं कृषि आदानों पर से जीएसटी हटाने संबंधी मांग रखी जायेगी। रविवार को श्रीडूंगरगढ़ के किसान दिल्ली के लिए रवाना होंगे। भारतीय किसान संघ के विद्युत विभाग प्रमुख तोलाराम जाखड़ अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। उधर, बीकानेर में भी किसान संघ दिल्ली रवानगी से पहले किसानों से संपर्क कर रहे हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |