दिवाली से पहले बाजार में धूमधड़ाका, सोना 800 और चांदी 3800 रुपए महंगी

दिवाली से पहले बाजार में धूमधड़ाका, सोना 800 और चांदी 3800 रुपए महंगी

दिवाली से पहले सर्राफा बाजार में धूमधड़ाका शुरू हो गया है। मंगलवार को जयपुर सर्राफा बाजार जहां सोना 800 रुपए उछलकर 52,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर जा पहुंचा, वहीं चांदी के दामों ने भी ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया। एक दिन में ही चांदी के दाम 3800 रुपए के उछाल के साथ 62,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर जा पहुंचे। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से आज सोने-चांदी के भावों में बढ़त का रुख देखा गया।
जानकारों ने कहा, अभी और बढ़ेंगे दाम
ब्याज दरों में इजाफा करने के बाद आर्थिक मंदी के डर से गोल्ड में निचले स्तरों से रिकवरी देखी जा रही है। डॉलर में कमजोरी से भी सोने के दाम को सहारा मिला है और वो ऊपर जा रहे हैं। जहां तक घरेलू बाजार की बात की जाए तो आने वाली त्योहारों और शादियों के सीजन के चलते सोने की मांग में तेजी आने की उम्मीद है और इसके दाम ज्यादा चढ़ सकते हैं।
सरसों किसान निराश, भावों में असमंजस, अगली बिजाई पड़ेगा फर्क
क्या होता है 22 कैरट और 24 कैरट
जहां 22 कैरट सोने में 9 प्रतिशत अन्य धातु मिली होती है, साथ ही इससे अन्य कई प्रकार के आभूषण भी बनाए जाते हैं, तो वहीं 24 कैरट सोना पूर्ण तरह से शुद्ध माना जाता है, जिसमें 99.9 प्रतिशत सोना पाया जाता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |