बहु से बहरमी से मारपीट,देखे विडियो





बीकानेर। ग्रंथों में नारी की पूजा करने से घर में देवताओं के निवास होने की बातें की जाती है। किन्तु वर्तमान में इन ग्रंथों में संकलित श्लोक महज पन्नों पर ही रह गये। उनकी अनुपालना दूर की बातें रह गई है। आज लालची ससुराल वाले घर की लक्ष्मी के साथ कैसा व्यवहार करते है। उसका जीता जागता उदाहरण का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह विडियो बीकानेर के चौधरी कॉलोनी का बताया जा रहा है। जिसमें श्वसुर अपनी बहु को बेरहमी से मार रहा है। हालांकि मारपीट किस बात को लेकर हुई। यह स्पष्ट नहीं है और न ही पुलिस इस बात की पुष्टि कर रही है। किन्तु विडियो में जिस बेहरमी से बहु के साथ मारपीट की जा रही है। वह निश्चित तौर पर समाज के लिये सोचने वाला प्रश्न है।
https://youtu.be/i5aHnw515Mg


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |