[t4b-ticker]

बीकानेर नगर निगम में भाजपा का बनेगा बोर्ड, महापौर को लेकर तैयारी शुरु

बीकानेर। निकाय चुनावों के शहर के सभी 80 वार्डों के प्रत्याशियों की सूची समाने आने पर ये तय हो गया कि नगर निगम बीकानेर में भाजपा का बोर्ड बनेगा भाजपा में 38 सीटों पर जीत दर्ज की है वो 3 भाजपा के बागियों ने जीत दर्ज कि है इससे ये साफ है भाजपा का बोर्ड बनेगा। अब देखना है कौन हो सकता है महापौर इसके लिए भाजपा ने अपने सभी पार्षदों को एक स्थान में एकत्रित होने की सूचना दी है जहां महापौर के चुनाव के बैठक होगी और तय होगी कि महापौर कौन बनेगा।

Join Whatsapp