बीकानेर में होंगे 80 वार्ड






बीकानेर। आगामी नवम्बर में होने वाले निगम चुनावों में बीकानेर में 60 की बजाय 80 वार्ड पार्षद चुने जाएंगे। सरकार ने नगर पालिकाओं मे वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर वार्डों का परिसीमन किया गया है। जिसकी अधिसूचना सोमवार को जारी की गई। इसमें बीकानेर 644406 जनसंख्या को देखते हुए 80 वार्ड पर इस दफा चुनाव होंगे। इसी तरह नोखा में 62699 के हिसाब से 45 वार्ड,देशनोक में 18470 के आधार पर 25 वार्ड तथा श्रीडूंगरगढ़ में 53294 जनसंख्या के अनुरूप 40 वार्ड पार्षद चुने जाएंगे।
पूर्व में थे इतने
गौरतलब रहे कि बीकानेर नगर निगम में पिछले चुनावों में 60,नोखा में 35,देशनोक में 20 तथा श्रीडूंगरगढ़ में 30 वार्डों में चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न हुई थी। जिसमें से सभापति व महापौर चुना गया था। किन्तु इस बार महापौर का चुनाव भी सीधे जनता से किया जाएगा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |