बीकानेर में बैठे बदमाश ने नामी व्यापारी को धमकाया व जान से मारने की धमकी दी

बीकानेर में बैठे बदमाश ने नामी व्यापारी को धमकाया व जान से मारने की धमकी दी

बीकानेर। जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधियों के हौसलों के बीच अब एक और संगीन मामला सामने आया है। बीकानेर में रह रहे एक बदमाश ने मोबाईल के जरिये सिंघाना के नामी कारोबारी को गोली मारने की धमकी दी है। मामला मंथली वसूली से जुड़ा है। इसकी सूचना मिलने के बाद सिंघाना पुलिस ने धमकी देने वाले बदमाश की कॉल डिटेल निकलवाकर उसकी लॉकेशन ट्रेस करवाई तो पता चला कि सुरेन्द्र उर्फ सुक्खा के शख्स ने बीकानेर में जयपुर हाईवे स्थित एक होटल से कॉल करके धमकी दी थ्री। पुलिस ने जांच पड़ताल में पता चला कि धमकी देने वाला सुरेन्द्र उर्फ सुक्खा मूलरुप से सिंघाना के मुरादपुर गांव का निवासी है, फिलहाल वह बीकानेर में जयपुर हाइवें पर अपने मामा की होटल में रह रहा है। सिंघाना एसएचओ प्रमोद स्वामी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बदमाशा सुरेन्द्र उर्फ सुक्खा ने मंगलवार रात व्यापारी मनीष चौधरी को फोन किया। सुक्खा ने व्यापारी से कहा कि तुम सांतडिय़ा के उमेश को मंथली देते हो। उमेश को मंथली बंद करो। सिंघाना में दुकान चलानी है तो सुक्खा के मंथली नहीं देने की बात पर व्यापारी को गोली मारने की धमकी दी और अंजाम भुगतने को तैयार रहने के लिए कहा। अगली सुबह व्यापारियों को जब इस बात का मालूम चला जब इस बात का मालूम चला तब व्यापारी आक्रोशित हो गए। सभी व्यापारी एकत्रित होकर थाने में पहुंचे। पीडि़त व्यापारी मनीष चौधरी ने पुलिस को कॉल रिकॉडिग सौंप दी, व्यापारियों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |