बीकानेर के प्रशिक्षु आईपीएस पर दुष्कर्म का आरोप

बीकानेर के प्रशिक्षु आईपीएस पर दुष्कर्म का आरोप

बीकानेर। सिविल सर्विसेज एक्जाम-2018 में चयनित बीकानेर के एक प्रशिक्षु आईपीएस के खिलाफ मंगेतर ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए जोधपुर के देवनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़ता का आरोप है कि आईपीएस में चयन होने के बाद ट्रेनी आईपीएस ने सगाई तोडऩे का मैसेज किया था, जबकि उसने जोधपुर में रहकर परीक्षा की तैयारी करने के दौरान उससे दुष्कर्म किया था। पुलिस ने बताया कि जोधपुर निवासी युवती ने रिपोर्ट देकर बताया कि वर्ष 2017 में उसकी सगाई बीकानेर के लालगढ़ रामपुरा कॉलोनी निवासी सुशील कुमार से हुई थी। 2018 में सुशील सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी के लिए जोधपुर आया। यहां उसने पीडि़ता से दुष्कर्म किया। इसी दौरान उसका आईपीएस में चयन हो गया। जून 2019 में ट्रेनिंग के दौरान सुशील ने पीडि़ता को सगाई तोडऩे का मैसेज किया। परिजनों ने भी समझाइश का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। सुशील अभी सुशील हैदराबाद स्थित नेशनल पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |