
बीछवाल पुलिस ने कार से जब्त किये लाखों रुपए, जब्त राशि हवाला राशि होने की संभावना






खुलासा न्यूज बीकानेर। विधानसभा चुनाव के मध्यनजर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत बीछवाल पुलिस ने रोडवेज बस स्टेंड के पास एक टाट पंच कार को चैक किया तो कार में नौ लाख पचास हजार रुपए संदिग्ध मिले। कार ड्राईश्वर रामनिवास निवासी छट्टासर ने उक्त राशि के बारे संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बीछवाल पुलिस द्वारा राशि संदिग्ध होने पर जप्त की गई और रामनिवासी से बरामद कार, एक लेपटॉप, एक मोबाइल को भी जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार जप्त राशि हवाला से संंबंधित होने की संभावना है। जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।


