स्वयं सहायता समूह से बनें आत्मनिर्भर - Khulasa Online

स्वयं सहायता समूह से बनें आत्मनिर्भर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह जैसी योजना सर्वोतम है। स्वयं सहायता समूह बनाकर उसी के माध्यम से स्वरोजगार प्राप्त किया जा सकता है। सामुदायिक संगठक प्रभारी ( स्वयं सहायता समूह ) नोसीमा शर्मा, नगर पालिका नोखा ने अपने उदृबोधन में विचार रखे मौका था कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित-पोषित एवं बीकानेर प्रौढ शिक्षण समिति, बीकानेर द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर की ओर से उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत स्वयं सहायता समूह बैठक। शर्मा ने स्वयं सहायता समूह के गठन से लेकर स्वरोजगार से जुडऩे की पूरी प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी एवं समूह से होने वाले लाभों की जानकारी दी। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने कहा कि जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर कौशल प्रशिक्षण के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के क्रम में अग्रसर है। उपाध्याय ने बताया कि आत्मनिर्भर कार्यक्रम के तहत बीकानेर जिले में कौशल केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। प्रशिक्षणार्थियों से अनुरोध किया कि हाथ का हूनर सीखने के पश्चात आप स्वयं सहायता समूह बनाकर स्वयं का रोजगार शुरू करें। कार्यक्रम में महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह से सम्बंधित अपने सवालों को भी रखा, जिनके जवाब मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा शर्मा ने दिए। कार्यक्रम में रचना राठी, सुधा पंचारिया, सीमा मिश्रा, शालिनी गौड़ जो कि स्वयं सहायता समूह के बारे में पूर्व परिचित है, ने अपने-अपने अनुभव साझा करके उपस्थित महिलाओं को लाभान्वित किया। मुख्य कार्यक्रम सहायक उमाशंकर आचार्य ने प्रशिक्षणार्थियों से अब तक प्रशिक्षण केन्द्रों पर हुए कार्य की चर्चा की और कार्यक्रम के अंत में आये हुए सभी आगन्तुकों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संस्थान के संदर्भ श्रीमती नीतू चैाधरी, संतोष बाहेती, संतोष वर्मा, लम्मीकांता, शारदा छींपा, संजू उपाध्याय अध्‍‍‍‍‍‍यापक महन्‍द्र व विष्णुदत मारू ने सक्रिय भूमिका निभाई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26