Gold Silver

बाघा बोर्डर की तर्ज पर खाजूवाला में शुरु होगा बीटिंग द. रिट्रीट कार्यक्रम

बीकानेर। सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ भारत पाक सीमा पर अटारी बाघा पर होने वाले बीटिंग द रिट्रीट जैसा कार्यक्रम पाक से लगती पश्चिमी सीमा पर बीकानेर जिले में खाजूवाला पर पाक से लगती सीमा पर भी शुरु करने जा रही है। यह जानकारी बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम बाघा अटारी पर होने वाले कार्यक्रम से अलग होगी क्योंकि इसमें सामने पाक सैनिक नहीं होने केवल भारत के बीएसएफ जवान सेरेमनी को संचालित करेंगे। बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम युद्ध के समय संध्या काल में सूर्यास्त के समय पर जब सेनाएं बैरक में वापिस लौटती थी तब होती थी। भारत में इसकी शुरुआत १९५० एलिजा बेथ द्वितीय की भारत यात्रा के समय हुई थी। अब यह कार्यक्रम बॉर्डर टूरिजम के बढ़ावा देने के लिए राज के ४ जिलों में से बीकानेर के खाजूवाला में शुरु होगी। यहां बीएसएफ जवानों ने ६ बीघा भूमि को तैयार किया है। अभी प्रति रविवार की सायं ही यह आयोजन होगा। जहां बच्चों व अभिभावकों को आने की अनुमति रहेगी। यहां से पाक की चौकियों व बॉर्डर को भी देखा जा सकेगा। डीआईजी बीएसएफ ने खाजूवाला पं. स के बीडीओ से मिल कर कार्यक्रम को अंतिम रुप दिया है।

Join Whatsapp 26