
खेत में ले जाकर मारपीट की, फिर किया वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज थाने में परिवादी प्रदीप सिद्ध पुत्र पन्नाराम सिद्ध उम्र 19 वर्ष निवासी खोडाला पुलिस थाना कालू साथ में अपने ताऊ के लड़के संतोष कुमार पुत्र मोहनलाल सिद्ध उम्र 27 वर्ष निवासी खोडाला। हाजिर थाना होकर लिखित रिपोर्ट दी। कि दिनांक 20 जुलाई 2022 दिन में लगभग 12 बजे दूध वाली पिकअप पर आया कुलदीप मल्कीसर से पैसे लेने के लिए आया। तभी रोजा चुराया खड़ा तहसील की तरफ से मोटरसाइकिल पर बैठकर राकेश गोदारा आरके डीजे निवासी लूणकरणसर व अनिल रोज निवासी रोजा दो अन्य व्यक्ति जिनका नाम मैं नहीं जानता शक्ल से जानता हूं तहसील की तरफ से आए। सभी मुझे जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर रोजा रोड गांव की तरफ ले गए। फिर मुझे गांव के खेत में ले जाकर चारों ने मेरे साथ मारपीट की। मारपीट का वीडियो बनाया वह धमकी दी पुलिस या घरवालों को बताया तो जान से मार देंगे। मेरे साथ मारपीट कर चले गए। राकेश को अनिल डीजे का काम करते हैं मैं भी कभी.कभी फौजी डीजे का काम करता हूं।डर के मारे चुप रहा मेरा वीडियो वायरल कर दिया मेरे घर वालों को पता चला इतने दिन डर के मारे चुप रहा में चारों ने बेल्ट था अपने को से मारपीट कर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।


