Gold Silver

शराब के लिए मांगे पैसे देने से मना करने पर की मारपीट, गले में पहनी चांदी का माला तोड़ ले गए

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शराब के लिए मांगे पैसे देने से मना करने पर मारपीट करने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला जस्सूसर गेट के बाहर मालियों का मौहल्ला निवासी परमेश्वरलाल पुत्र रतनलाल गहलोत ने विवेक गहलोत, जितेश व रणजीत के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना 14 दिसंबर को मालियो का मौहल्ला की है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 14 दिसंबर को करीब शाम पौने छह बजे विवेक गहलोत ने उसकी मोटरसाईकिल के आगे उसकी मोटरसाईकिल को रुकवाया। उसने परिवादी से शराब के लिये 500 रुपए मांगे और जब रुपए नहीं दिए तो विवेक, जितेश व रणजीत ने मारपीट की तथा उसके गले से चांदी की रुद्राक्ष की माला तोड़कर ले गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26