Gold Silver

पेट्रोल डालने के रूपए मांगने पर मारपीट की, पुलिस ने गाड़ी की जब्त, मामला दर्ज

 

नोखा. पुखराज शर्मा. नोखा के एक पेट्रोल पर लूट की घटना हुई है। नोखा के जसरासर थाने में इस आशय का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लूट में काम ली गई गाड़ी जब्त कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये घटना काकड़ा रोड पर बाना पेट्रोल पंप की है। यहां एक सफेद रंग की कार में कुछ युवक आकर रुके। उन्होंने एक हजार रुपए का पेट्रोल भरवाया। पेट्रोल डालने वाले कालूराम मेघवाल ने रुपए मांगे तो कार में बैठे मांगीलाल बिश्नोई और लक्ष्मण जाट ने मारपीट शुरू कर दी। इनके साथ दो.चार युवक और थेए जिसे कालूराम पहचान नहीं पाया। जसरासर पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। छानबीन करने पर एक गाड़ी घर की दीवार से टक्कर खाई हुई मिली। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। मारपीट में कालूराम के सिर व हाथ में गंभीर चोट भी आई है। पंप संचालक जगदीश बाना इस दौरान मौके पर पहुंचे तो मारपीट करने वाले कालूराम के हाथ से दस.बारह हजार रुपए लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नोखा में पेट्रोल पंपों पर देर रात लूटपाट और मारपीट की घटनाएं पहले भी हो चुकी है।

Join Whatsapp 26