Gold Silver

मारपीट कर गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की, एक दर्जन से अधिक लोग नामजद

मारपीट कर गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की, एक दर्जन से अधिक लोग नामजद
बीकानेर। मारपीट कर गाड़ी तोडऩे का आरोप लगाते हुए नाल थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जयमलसर निवासी चोरूराम मेघवाल की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि जयमलसर निवासी विक्रम सिंह, गजेंद्र सिंह, शीशपाल, प्रताप सिंह, मदन सिंह, कुलदीप सिंह राणासर, शिव सिंह अक्कासा, सुरेंद्र मूंड मुंडसर, मुनीम बजरंग, सुमेरसिंह, अजयसिंह, श्रवणसिंह, अशोक, अजयसिंह व प्रकाश आदि लोग एकराय होकर आए तथा नोखा दैया रोड पर उनका काम रुकवाकर मारपीट कर गाड़ी तोड़ दी तथा जाति सूचक गालियां दी । पुलिस ने लिखित रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर किया है।

Join Whatsapp 26