
मारपीट कर धमकी दी, छीन ले गए हजारों रूपए, सब्जी मंडी की है घटना






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मारपीट करने और हजारों रूपए छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में रोड़ा निवासी मांगीलाल पुत्र श्रीकिशन पंचारिया ने नितेश नाई पुत्र मूलचंद नाई निवासी भुरा चौक नोखा व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सब्जी मंडी नोखा में 16 फरवरी की रात को करीब 9 बजे के आसपास की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसे रोका और गाली गलौच करने लगे। जब प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए धमकी दी। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी टैक्सी के गल्ले में रखे करीब सात हजार रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


